मंत्री हेलोंडे ने आत्महत्या ग्रस्त कृषक परिवार से की मुलाकात
समस्याओं का समाधान करने का दिया आश्वासन

दर्यापुर/दि.15 – तहसील अंतर्गत आने वाले बोराला के किसान पुरुषोत्तम शहादेव तायडे ने आत्महत्या की. इसकी खबर मिलने के बाद, सांसद बलवंत वानखेेडे उनके निवास पर गए और तहसीलदार से परिवार को उचित सहायता प्रदान करने कहा. 26 सितंबर को पुरुषोत्तम तायडे ने आत्महत्या की थी. कै. वसंतराव नाईक कृषि स्वावलंबन मिशन के अध्यक्ष तथा ृराज्यमंत्री एड. नीलेश हेलांडे का अमरावती दौरा होने पर उन्होंने बोराला के पीडित परिवार से मुलाकात की. इस समय आत्महत्या ग्रस्त कृषक परिवार की हत्या करने वाले परिवार की लंकाबाई शहादेव तायडे, प्रतीक्षा शहादेव तायडे, जयदेव शहादेव और सोमेश्वर शहादेव तायडे उपस्थित थे. साथही राजस्व, पंचायत, पशुधन, कृषि और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे.
* अधिकारियों को दिए निर्देश
नीलेश हेलोंडे ने प्रभावित परिवार के बारे में पूछताछ की और तालुका कृषि अधिकारी को उनके खेतों में बुवाई के लिए कपास के बीज उपलब्ध कराने और डीबीटी फॉर्म भरकर टोकन मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. तालुका पशुधन अधिकारी को फरवरी महीने से पहले पशु उपलब्ध कराने के लिए निर्धारित आवेदन पत्र भरने के निर्देश दिए गए. साथ ही, बैठक के दौरान राजमाता जिजाऊ मुफ्त साइकिल वितरण योजना के तहत इस परिवार की बालिकाओं को साइकिल वितरित करने के निर्देश गट शिक्षा अधिकारी को दिए गए. इसके साथ ही, उपस्थित ग्राम राजस्व अधिकारी को संजय गांधी निराधार योजना और श्रावण बाल सेवा योजना के तहत प्रभावित परिवारों के मामले तैयार करने और उन्हें मंजूरी के लिए भेजने के लिए कहा गया.
* डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना की जानकारी
उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों की एक बैठक बोराला के ग्राम पंचायत कार्यालय में हुई. इस बैठक में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना के बारे में जानकारी दी गई. इस समय तहसीलदार डॉ. रविंद्र कानडजे, नि. नायब तहसीलदार प्रमोद काले, गट विकास अधिकारी पी.डी. धवक, तालुका कृषी अधिकारी आरती साबले, पशुधन अधिकारी, महिला बाल विकास अधिकारी, गटशिक्षणाधिकारी संतोष घुगे, मंडल अधिकारी मीनाक्षी बाहेकर, मंडल अधिकारी राजेश मिरगे, ग्राम महसूल अधिकारी बासुंदे, शिक्षक भडांगे, राहुल तेलमोरे, वालके, सहायक कृषी अधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित थे.





