अमरावती में ध्वजारोहण करेंगे मंत्री इंद्रनील नाइक
जिला निहाय ध्वजारोहण करनेवाले मंत्रियों की सूची जारी

अमरावती/ दि. 20– 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर अमरावती संभाग अंतर्गत आनवाले जिलों में ध्वजारोहण करनेवाले मंत्रियों की सूची जारी कर दी गई है. जिसमें अमरावती में मंत्री इंद्रनील नाइक, वाशिम में हसन मुश्रीफ, यवतमाल में संजय राठोड, बुलढाणा में मकरंद जाधव, अकोला में आकाश फुुंडकर, वर्धा में पंकज भोयर के हस्ते ध्वजारोहण किया जायेगा.
रविवार 26 जनवरी को देश का 36 वां गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा. ध्वजारोहण का मुख्य शासकीय समारोह राज्य भर में एक ही समय सुबह 9 बजे आयोजित किया जायेगा. इस मुख्य समारोह में सभी को सहभागी होने की सुविधा दिलाने के लिए सुबह 8.30 बजे तक अन्य शासकीय या अर्धशासकीय समारोह आयोजित न करने के निर्देश राजशिष्टाचार विभाग द्बारा जारी किए गये है.





