जज के कहने पर मंत्री ने दिया बंदूक का लाइसेंस

रामदास कदम का धमाकेदार खुलासा

* विपक्ष ने मांगा है योगेश कदम का इस्तीफा
मुंबई/दि.9 – शिवसेना शिंदे गट के बडे नेता रामदास कदम ने अपने पुत्र और प्रदेश के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम द्वारा सचिन घायवल को शस्त्र परवाना देने के बारे में बडा खुलासा किया. रामदास कदम ने पत्रकार परिषद लेकर दावा किया कि, योगेश कदम ने गृह राज्य मंत्री के रुप में अपने अधिकारों का पालन किया है. इस बारे में उन्हें घायवल को बंदूक का लाइसेंस देने के कागज पर हस्ताक्षर करने न्यायाधीश पद पर पदासीन व्यक्ति ने फोन करने का भी दावा रामदास कदम ने किया. उन्होंने कहा कि, सचिन घायवल के विरुद्ध कोई केस दर्ज नहीं थी. उसी प्रकार आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने उपरांत बंदूक का लाइसेंस दिया गया था.
सचिन घायवल का भाई नीलेश घायवल पुणे गोलीबार प्रकरण में वांछित है. ऐसे में सचिन के पास परवानाधारक पिस्तौल होने से उसके परवाने को लेकर विपक्ष ने राजनीति तपा दी है. विपक्ष ने योगेश कदम का त्यागपत्र मांगा है. इसके लिए राज्य में अनेक स्थानों पर प्रदर्शन कर मांग की गई है. रामदास कदम अपने बेटे के बचाव में उतरे है. जबकि शिवसेना उबाठा की ओर से कदम पिता-पुत्र पर वार लगातार शुरु है. अनिल परब ने कहा कि, हत्या, हत्या का प्रयत्न और खंडणी के मामले नीलेश घायवल पर दर्ज है. ऐसे में योगेश कदम सचिन घायवल को कैसे बंदूक का लाइसेंस जारी कर सकते है.

Back to top button