राज्यमंत्री माधुरी मिसाल का शहर भाजपा इकाई ने किया सत्कार

अमरावती/दि.11- राज्य के नगरविकास विभाग की राज्यमंत्री माधुरी मिसाल आज गुरूवार 11 दिसंबर को नागपुर विधानसभा अधिवेशन से अमरावती पहुंची. वर्तमान में आगामी मनपा चुनाव को देखते हुए भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में उत्साह निर्माण करने के लिए मंत्रियों के विभिन्न जिलों में दौरे हो रहे हैं. इसके तहत राज्यमंत्री माधुरी मिसाल आज अमरावती पहुंची. उन्होंने अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर के दर्शन किए. पश्चात भाजपा के राजापेठ स्थित कार्यालय पहुंची. जहां उनका भाजपा के पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश सचिव जयंत डेहनकर, शहराध्यक्ष नितीन धांडे, पूर्व शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, भाजपा प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, पूवर्र् पार्षद तुषार भारतीय, जिला महामंत्री बादल कुलकर्णी, विक्की शर्मा, भाजपा महिला शहराध्यक्ष सुधा तिवारी, किरणताई महल्ले, मीना पाठक, सचिन रासने, अजय सारसकर समेत अनेक भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button