नाबालिग को भगानेवाला पुणे से धरा गया
अपहृत लडकी को भी किया गया सुरक्षित बरामद

अकोला /दि.29 – समिपस्थ तेल्हारा पुलिस थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लडकी को भगा ले जानेवाले आरोपी युवक को अकोला पुलिस की अपराध शाखा के दल ने पुणे के रांजनगांव से गिरफ्तार करने के साथ ही उसके कब्जे से अपहृत नाबालिग लडकी को भी सकुशल छुडाया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदीप दामोदर लासूरकर (तलेगांव वडनेर, तहसील तेल्हारा, जिला अकोला) नामक युवक 4 माह पहले तेल्हारा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में आयोजित वारकरी सप्ताह के दौरान भजन किर्तन करने व पखवाज बजाने के लिए आया था. इसी दौरान उसकी उक्त नाबालिग लडकी से जान- पहचान हुई थी. जिसे अपने प्रेम जाल में फसाकर प्रदीप लासूरकर ने उसे भगा लिया था. जिसके बाद पीडिता के माता- पिता ने अकोला के पुलिस अधिक्षक अर्चित चांडक से मुलाकात करते हुए अपनी बेटी को ढूढने की गुहार लगाई. जिसके बाद एसपी चांडक ने एलसीबी प्रमुख शंकर शिंदे को विशेष टीम गठित कर मामले की समानांतर जांच करने लडकी को खोज निकालने का निर्देश जारी किया. पश्चात अकोला पुलिस की एलसीबी टीम ने मामले की तकनीकी स्तर पर जांच करते हुए प्रदीप लासुरकर को पुणे के रांजनगांव के एमआयडीसी परिसर स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार किया. जहां से अपहृत नाबालिग लडकी को भी सकुशल बरामद किया गया.
यह कार्रवाई अकोला के पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक व अपर पुलिस अधीक्षक बी. चंद्रकांत रेड्डी के मार्गदर्शन एवं अपराध शाखा के प्रमुख पीआई शंकर शेलके के नेतृत्व में पीएसआई गोपाल जाधव व पुलिस कर्मी सुलतान पठान, राज चंदेल, सतीश पवार, राहुल गायकवाड, मनीष ठाकरे व सायबर सेल के हेेकां गोपाल कांबले द्बारा की गई.





