मोबाइल चोरी मामले में धरा गया नाबालिग
चोरी के 7 मोबाइल भी किए गए जब्त

अमरावती/दि.23 – स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत समर्थ हाईस्कूल के पास एक विद्यार्थी से मोबाइल चुरा लिए जाने के मामले की जांच करते हुए पुलिस के दल ने एक नाबालिग को धर दबोचा. जिसके पास से चोरी की वारदात में प्रयुक्त दुपहिया वाहन सहित चोरी के 7 मोबाइल हैंडसेट भी जब्त किए गए. ऐसे में पुलिस द्वारा चोरी के माल को जब्त करने के साथ ही मामले को लेकर उक्त नाबालिग से पूछताछ की जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक विगत 21 अगस्त को समर्थ हाईस्कूल परिसर में एक छात्रा हमेशा की तरह सुबह 10 से 11 बजे के दौरान ट्युशन क्लास हेतु पहुंची थी. जिसे उसकी मां ने ट्युशन हेतु लाकर छोडा था. चूंकि बॉयोलॉजी की ट्युशन के बाद दोपहर में तुरंत ही फिजिक्स का पेपर था. ऐसे में उक्त छात्रा ने अपनी सहेली का विवो मोबाइल लेते हुए अपनी मां को फोन लगाया और दोपहर 1 बजे आने हेतु कहा. अभी यह छात्रा अपनी सहेली के मोबाइल फोन से अपनी मां के साथ बातचीत कर ही रही थी कि, काले रंग की टी शर्ट व चेहरे पर काले रंग का मास्क पहनकर गहरे नीले रंग वाली एक्टीवा पर सवार होकर पीछे से आए एक अज्ञात युवक ने उक्त छात्रा के हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और वहां से भाग निकला. जिसके बाद इस मामले की शिकायत राजापेठ पुलिस थाने में दर्ज कराई गई. जिसके आधार पर बीएनएस की धारा 304 (2) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरु की और एक नाबालिग को इस मामले में धर दबोचा. जिसके पास से छात्रा के मोबाइल सहित कुल 7 मोबाइल जब्त किए गए. जो अलग-अलग स्थानों से चुराए गए थे. साथ ही पुलिस ने उक्त नाबालिग के पास से चोरी की वारदातों में प्रयुक्त दुपहिया वाहन भी जब्त किया.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त श्याम घुगे, सहायक पुलिस आयुक्त संजय खताले के मार्गदर्शन तथा राजापेठ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पीआई पुनित कुलट के नेतृत्व में पीएसआई मिलिंद हिवरे व पुलिस कर्मी सागर सरदार, पवन तिवारी, दिनेश भिसे, सूरज मेश्राम, अंकुश काले, वकील शेख, अमोल खंडेझोड, संजय कडू तथा साईबर पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मी निखिल माहुरे द्वारा की गई.





