नाबालिग पर चाकू से हमला
विवाह के लिए दबाव डालने वाला गिरफ्तार

अमरावती /दि.10– गाडगे नगर थानांतर्गत एक नाबालिग युवती पर एक तरफा प्रेम में युवक ने विवाह के लिए दबाव डालते हुए मंगलवार को उस पर चाकू से हमला किया. युवती को उपचार के लिए भर्ती किया गया है. पुलिस ने आरोपी लखन बाविस्कर को संशय में पकडा है. थानेदार ब्रह्मा गिरी ने कार्रवाई की पृष्टि करते हुए बताया कि, प्रकरण का दूसरा संशयित तेजस वानखडे फरार है. आरोपियों पर बाल यौन अत्याचार प्रतिबंधक कानून पोक्सो के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
पुलिस नेे बताया कि, तेजस और युवती के संबंध हो गये थे. जिससे वह गर्भवती हो गई थी. बावजूद इसके आरोपी लखन बाविस्कर गत कुछ दिनों से पीडिता का लगातार पीछा कर रहा था. इस प्रकार की शिकायत उसने पुलिस में की है. यह भी बताया गया कि, लखन से पीडिता की पहचान थोडे दिन पुरानी ही है. लखन ने पीडिता पर विवाह के लिए दबाव डाला. उसने इंकार कर दिया. मंगलवार को जब वह कही जा रही थी. बीच रास्ते आरोपी लखन ने उसे रोका और पीडिता के इंकार से चिढकर पीडिता के पेट पर चाकू चला दिया. पीडिता को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा पुलिस ने किया है.





