रिमांड होम से भाग निकला नाबालिग

अमरावती /दि.6- स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रुक्मिणी नगर स्थित बच्चों के सरकारी निरीक्षण गृह व बाल गृह में रखा गया 17 वर्षीय नाबालिग वहां से भाग निकला. जिसे लेकर रिमांड होम के केअर टेकर अविनाश वसंत मारबदे (30) द्वारा फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. फ्रेजरपुरा पुलिस उक्त नाबालिग की हर ओर तलाश कर रही है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक सरकारी रिमांड होम में रहनेवाले 17 वर्षीय नाबालिग ने 5 अक्तूबर को सुबह 8.50 बजे केयर टेकर अविनाश मारबदे को धक्का दिया और फिर इमारत के टीन पर छलांग लगाते हुए वहां से भाग निकला. इसकी जानकारी तुरंत ही रिमांड होम की अधीक्षक महात्मे को दी गई. जिन्होंने इस बारे में फ्रेजरपुरा पुलिस को सूचित किया. साथ ही उक्त नाबालिग के घर सहित बस स्टैंड परिसर में उसकी खोजबीन भी की. परंतु उसका कहीं पर भी अतापता नहीं चला. ऐसे में फ्रेजरपुरा पुलिस ने बीएनएस की धारा 137 (2) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु कर दी है.





