नागपुर की नाबालिग युवती पर यवतमाल में सामूहिक बलात्कार
पांच आरोपी गिरफ्तार

यवतमाल /दि.23 – नागपुर से लापता हुई एक नाबालिग युवती पर यवतमाल में सामूहिक दुराचार होने का मामला प्रकाश में आने से हडकंप मच गया है. इस प्रकरण में पुलिस ने यवतमाल के तीन और नागपुर के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें आरोपी की संख्या बढने की संभावना है.
नागपुर के हुडकेश्वर पुलिस स्टेशन में नाबालिग युवती लापता होने की शिकायत दर्ज हुई थी. इस प्रकरण में जांच शुरू रहते यातायात शाखा के जमादार जितेंद्र खोब्रागडे को यवतमाल के सेवा नगर में एक युवती को कुछ युवकों ने कमरे में कैद रखा रहने की जानकारी मिली. इस आधार पर यवतमाल शहर पुलिस ने युवती को मुक्त कर उसे 17 जुलाई को हुडकेश्वर पुलिस के हवाले किया. नाबालिग युवती को 16 जुलाई को नागपुर से यवतमाल लाया गया. पश्चात उसे यवतमाल के सेवा नगर परिसर के एक कमरे में रखा गया. उस पर लगातार अत्याचार किया गया. उसे बेहोशी की दवा देकर दुष्कर्म किए जाने की बात जांच में सामने आयी है. युवति नाबालिग रहने से हुडकेश्वर के थानेदार ज्ञानेश्वर भेदोडकर के मार्गदर्शन में जांच की जा रही है. हुडकेश्वर पुलिस के दल ने पीडिता के बयान पर नागपुर के दो युवकों को गिरफ्तार किया. पश्चात उनके संपर्क के यवतमाल के सेवा नगर परिसर के तीन युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम बताने से थानेदार भेदोडकर ने इंकार किया.
* इंस्टाग्राम पर हुई पहचान
नाबालिग युवती के साथ इंस्टाग्राम पर पहचान हुई. और यवतमाल के युवक के संपर्क में आयी. उसे नागपुर से यवतमाल लानेवाला कौन है, इस बाबत जांच जारी है. बेहोशी की दवा देकर पीडिता को आरोपियों ने मादनी शिवार के एक खेत में लेजाकर वहां भी उस पर अत्याचार किया. इसमें खेत के चौकिदार का समावेश रहने की चर्चा है. यह खेत किसका है और चौकिदार कौन इस बाबत पुलिस जांच कर रही है.





