नाबालिग युवती को अगवा कर किया दुराचार

चांदूर रेलवे थाना क्षेत्र की घटना

* आरोपी युवक गिरफ्तार
चांदूर रेलवे/दि.8 – चांदूर रेलवे थाना क्षेत्र में रहनेवाले एक 16 वर्षीय नाबालिग युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसे भगाकर ले जानेवाले आरोपी युवक ने दुष्कर्म किया. मामला प्रकाश में आने के बाद शिकायत के आधार पर चांदूर रेलवे पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अचलपुर निवासी प्रज्वल वाघमारे (22) हैं.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता की नाबालिग युवती को 31 जुलाई की दोपहर 1 बजे के दौरान अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर अपने साथ ले गया था, इसकी शिकायत चांदूर रेलवे पुलिस थाने में 3 अगस्त को कार्रवाई दर्ज की गई. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए थानेदार अजय आकरे के मार्गदर्शन में पीएसआई वीना पांडे, पीएसआई नंदलाल लिंगोटे, कर्मचारी प्रशांत ढोके की टीम लडकी को तलाश कर रही थी. इसी दौरान युवती और आरोपी 6 अगस्त को मिल गए. दोनों का चांदूर रेलवे पुलिस स्टेशन में बयान दर्ज किया गया. बयान में आरोपी युवक प्रज्वल वाघमारे ने पीडिता के साथ दुराचार करने की कबुली दी. पुलीस ने उसे गिरफ्तार कर विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. गुरूवार 7 अगस्त को उसे न्यायालय में पेश कर न्यायीक हिरासत में जेल रवाना कर दिया गया है.

 

Back to top button