नाबालिग युवती का अपहरण, चार युवकों पर मामला दर्ज
चांदूर रेलवे थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती /दि.27 – 17 वर्ष 10 माह एक नाबालिग युवती का पिछले 25 दिनोेें से पता नहीं चला हैं. पुलिस ने युवती की मां की शिकायत के आधार पर अचलपुर तहसील के चार युवको के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया हैं. यह घटना चांदूर रेलवे थाना क्षेत्र में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक 31 जुलाई कों शिकायत कर्ता महिला ने चांदूर रेलवे थाने में उसकी नाबालिग बेटी अज्ञात युवक के साथ भागी रहने बाबत शिकायत दर्ज की थी. पुलिस नें अपहरण का मामला दर्ज कर उस समय 6 अगस्त कों नाबालिग युवती को खोचकर आरोपी अचलपुर के रायपुरा निवासी प्रज्वल संतोष वाघमारे को गिरफ्तार किया था.वह फिलहाल जेल में हैं. बाद में संबंधित नााबालिग युवती चांदूर रेलवे में विघ्नहर्ता मंदिर दर्शन के लिए 2 सितंबर को गई. तब से अब तक वापस घर नहीं लौटी हैं. इस नाबालिग मां ने आखिरकार शुक्रवार 26 सितंबर ेकों चांदूर रेलवे थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कीं. शिकायत ने महिला ने आरोप लगाया हैं कि उसके घर के पास रहने वाली एक युवती ने उसकी बहन कों फोन कर बताया कि उसकी लापता बेटी अमरावती में एक युवक के साथ होटल तेे खाना खातेे हुए दिखाई दी थी. महिला का आरोप हैं कि उसकी बेटी को रायपुरा निवासी अजय ठेंबरे, श्याम मोहोड, संतोष वाघमारे और उज्वल वाघमारे ने अगवा किया. पुलिस ने चारो युवको के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2), 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया हैं.





