विवाह का झांसा देकर नाबालिग को बनाया गर्भवती

अमरावती/दि.13 – स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने रिश्तेदार के यहां रहकर पढाई-लिखाई कर रही 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा को अपने प्रेमजाल में फांसकर उसे विवाह का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बनाकर गर्भवती किए जाने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने करण किशोर बेठेकर (22, कोमटी, तह. चिखलदरा) को दुराचार व पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए हिरासत में लिया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अमरावती में रहनेवाले अपने रिश्तेदार के यहां रहकर पढाई-लिखाई करनेवाली 16 वर्षीय नाबालिग की नवंबर 2024 में इंस्टाग्राम के जरिए करण किशोर बेठेकर से जान-पहचान हुई थी. जो आगे चलकर दोस्ती और प्यार में बदल गई. पश्चात 10 दिसंबर 2024 को करण बेठेकर उक्त नाबालिग को फ्रेजरपुरा परिसर स्थित तक्षशिला कॉलेज के पीछे की ओर लेकर गया. जहां पर करण बेठेकर ने उक्त नाबालिग को आगे चलकर उससे विवाह करने का झांसा देते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. ऐसा करीब 4 से 5 बार हुआ. जिसके चलते उक्त नाबालिग गर्भवती हो गई. इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब विगत दिनों उक्त नाबालिग को पांच माह से मासिक धर्म नहीं होने के चलते स्वास्थ जांच के लिए दवाखाने ले जाया गया. जहां पर उसके गर्भवती होने की बात समझ में आते ही डॉक्टरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और इस सूचना के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने बीएनएस की धारा 64 (2) (एम) व 65 (1) तथा पोक्सो एक्ट की धारा 4 व 6 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए करण बेठेकर को गिरफ्तार किया. मामले की जांच जारी है.





