गणेश विसर्जन करने गई नाबालिग लापता
परतवाडा थाना क्षेत्र की घटना

परतवाडा/दि.11 – गणेश विसर्जन करने गई एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती लापता हो गई है. युवती की मां ने इस बाबत परतवाडा थाने में शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने इस प्रकरण में बेलखेडा निवासी रवि ठाकुर भुसूम (24) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता महिला की बेटी गांव में रहनेवाले राजू साकोम के घर गणेश विसर्जन के लिए जाने की बात कहकर घर से निकली थी. लेकिन वह वापस अपने घर नहीं पहुंची. इस नाबालिग की परिवार व रिश्तेदारों से सभी तरफ तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला. उन्हें जानकारी मिली कि आरोपी रवि भुसूम भी लापता है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी रवि के खिलाफ मामाला दर्ज किया है.





