नाबालिग का रास्ता रोककर छेडछाड

मोर्शी /दि.31 – रास्ते से गुजर रही 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा को बीच रास्ते में रोककर उसके समक्ष प्रेम का इजहार कर एक युवक ने उससे छेडछाड की. यह घटना मोर्शी बसस्थानक परिसर में विगत 28 जुलाई को दोपहर 4 बजे के आसपास घटित हुई. जिसकी शिकायत मिलते ही 29 जुलाई की रात 11 बजे के आसपास मोर्शी पुलिस ने तेजस शरद वाईकर (24) के खिलाफ विनयभंग व पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया.
दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक मोर्शी तहसील के एक गांव में रहनेवाली 16 वर्षीय छात्रा अपनी पढाई-लिखाई के लिए रोजाना ही सरकारी एसटी बस से मोर्शी आना-जाना करती है. विगत 28 जुलाई को दोपहर 4 बजे के आसपास जब वह अपनी ट्युशन क्लास से निकलकर बस डिपो की ओर जा रही थी, तब तेजस वाईकर ने उसका पीछा करने के साथ ही एक जगह पर उसका रास्ता रोका और उससे कहा कि, वह उसे पसंद है और वह उससे प्रेम करता है. यह सुनकर उक्त छात्रा के मन में लज्जा उत्पन्न हुई और उसने वहां से निकलकर घर पहुंचने के बाद यह बात अपने परिजनों को बताई. जिसके बाद इस घटना को लेकर मोर्शी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.





