वरुड में नाबालिग से दुराचार, महिला से छेडछाड

अमरावती/दि.12 – जिले के वरुड पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ 27 वर्षीय युवक द्वारा दुराचार किए जाने तथा 40 वर्षीय महिला के साथ 35 वर्षीय व्यक्ति द्वारा छेडछाड किए जाने की घटनाएं घटित हुई है. दोनों मामलों को लेकर मिली शिकायतो के आधार पर वरुड पुलिस ने नाबालिग से दुराचार मामले में राहुल रामूजी युवनाते (27, तिवसा घाट, वरुड) को गिरफ्तार किया है. वहीं 40 वर्षीय महिला से छेडछाड के मामले में उमेश मुकेश कोल्हटकर (35, राम नगर, राजूरा बाजार) के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की गई है.
इस बारे में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक करीब साढे 15 वर्षीय नाबालिग गर्मी की छुट्टियों के दौरान अपनी मां के घर पर आई थी और 26 मई 2025 को अपने नाना को भोजन का डिब्बा देकर खेत से घर की ओर लौट रही थी, तभी राहुल युवनाते ने उसे रास्ते में एक सुनसान स्थान पर रोका और उसे चुडामन नदी के किनारे स्थित झाडियों में ले जाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. साथ ही इस बारे में किसी को भी कुछ बताने पर जान से मार देने की धमकी दी. जिससे डरकर उक्त छात्रा ने किसी को भी इस बारे में कुछ नहीं बताया, परंतु 9 सितंबर को शाला में छात्राओं के हुए रुटीन चेकअप के दौरान उक्त नाबालिग छात्रा के गर्भवती रहने की बात सामने आई, तब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद उक्त छात्रा का बयान दर्ज करते हुए वरुड पुलिस ने बीएनएस की धारा 64 (1), 64 (2) (एम), 351 (2), 351 (3) व पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत अपराधिक मामला दर्ज कर राहुल युवनाते को गिरफ्तार किया.
वहीं एक अन्य घटना में उमेश कोल्हटकर ने अपने ही गांव में रहनेवाली 40 वर्षीय महिला की कपडे की दुकान के सामने खडे रहकर उसे आंखों व हाथ से अश्लिल इशारे किए. जब इस बारे में महिला के पति ने उमेश कोल्हटकर को टोका, तो उमेश कोल्हटकर ने उसके साथ गालिगलौज करते हुए उसे जान से मार देने की धमकी दी. इस शिकायत के आधार पर वरुड पुलिस ने बीएनएस की धारा 509, 504 व 506 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी.

Back to top button