विवाह का झांसा देकर युवती से दुराचार
गर्भवती होने के बाद जबरन कराया गर्भपात

अमरावती/दि.6 – अमरावती शहर में रहकर अपनी पढाई-लिखाई कर रही 24 वर्षीय युवती के साथ विवाह का झांसा देते हुए कई बार शारीरिक संबंध बनाने और उस युवती के गर्भवती हो जाने पर उसका जबरन गर्भपात कराते हुए बाद में उसके साथ विवाह करने की बात से मुकर जाने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर युवती द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर नांदगांव पेठ पुलिस ने तारिफ अब्दुल रशीद शेख (28, वाशिम बाईपास, गाडगे नगर, पुराना शहर, अकोला) के खिलाफ दुराचार संबंधी धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु कर दी है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक मूलत: अकोला जिले की बार्शीटाकली तहसील से वास्ता रखनेवाली 24 वर्षीय युवती विगत कुछ समय से अपनी पढाई-लिखाई और प्रशिक्षण के चलते अमरावती में रह रही थी और यहां के एक कॉलेज में एडमिशन लेने के साथ ही छात्रावास में रहा करती थी. विगत फरवरी माह के दौरान उक्त युवती का फोन एवं सोशल मीडिया के जरिए तारिफ अब्दुल रशीद शेख के साथ परिचय हुआ और दोनों एक-दूसरे के साथ मोबाइल फोन पर बात करने लगे. जिसके चलते धीरे-धीरे उन दोनों के बीच प्रेमसंबंध भी बन गए. उस दौरान तारिफ अब्दुल रशीद शेख ने उस युवती को कई बार उसके साथ विवाह करने की बात कही और फिर उसे एक लॉज पर मिलने हेतु बुलाया. जहां पर दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने. इसके बाद तारिफ अब्दुल रशीद शेख उस युवती को अपने साथ शेगांव में रहनेवाली अपने दोस्त की बहन के यहां लेकर गया. जहां पर उसने उक्त युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. इसके उपरांत अप्रैल माह के दौरान उक्त युवती को अचानक ही पेट में दर्द होने लगा. जिसके चलते उक्त युवती ने जिला सामान्य अस्पताल पहुंचकर अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई, तो सोनोग्राफी रिपोर्ट में उक्त युवती के गर्भवती रहने की बात सामने आई. यह जानकारी मिलते ही उक्त युवती व उसकी मां ने तारिफ अब्दुल रशीद शेख से मुलाकात करते हुए उसे यह बात बताई और जल्द से जल्द विवाह कर लेने के लिए कहा. तो तारिफ अब्दुल रशीद शेख ने विवाह करने की बात को लेकर टाल-मटोल करते हुए उक्त युवती को गर्भपात करने की गोलियां लाकर खिला दी. जिससे उक्त युवती का गर्भपात हो गया. जिसके बाद तारिफ अब्दुल रशीद शेख ने उक्त युवती के साथ विवाह करने की बात से साफ इंकार कर दिया. जिसके चलते उक्त युवती ने अकोला के पुराना शहर पुलिस थाने में तारिफ अब्दुल रशीद शेख के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. परंतु इस मामले में घटनास्थल अमरावती के नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने के चलते अकोला के पुराना शहर पुलिस ने इसे नांदगांव पेठ पुलिस थाने के पास वर्ग किया. मामले में जांच-पडताल जारी है.





