दुकान में घुसकर युवती का विनयभंग
नांदगांव खंडेश्वर की घटना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.18 – नांदगांव खंडेश्वर तहसील निवासी और आर्ट क्लासेस चलानेवाली एक 27 वर्षीय युवती के साथ फुबगांव निवासी पवन दाढे (27) ने अश्लील बातचीत करते हुए उससे छेडछाड का प्रयास किया. आरोपी ने इस युवती से कॉलगर्ल चाहिए होने की बात कहते हुए शरीरसुख की मांग की. अचानक घटित इस घटना के चलते यह युवती हडबडा गई. पश्चात उसके द्वारा शोर-शराबा मचाये जाने पर आरोपी मौके से भाग निकला.
इसके बाद युवती द्वारा नांदगांव खंडेश्वर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी गई. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी पवन दाढे के खिलाफ धारा 451, 354 (आय), (1) व (2) के तहत अपराध दर्ज किया. फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड में नहीं आया है. जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है.





