मिटकरी व रूपाली पाटिल हटाए गए प्रवक्ता पद से

अजीत पवार गुटवाली राकांपा ने जारी की प्रवक्ताओं की नई सूची

* दोनों पर भारी पडा पार्टी के खिलाफ बयान देना, हुआ डिमोशन
मुंबई/दि.10- उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने आज अपने प्रवक्ताओं की नई सूची जारी की. जिसमें अब तक पार्टी प्रवक्ता रहे विधायक अमोल मिटकर व रूपाली पाटिल ठोंबरे के नामों का समावेश ही नहीं हैं. इसे इन दोनों के लिए जबर्दस्त झटका माना जा रहा हैं. सूत्रों के मुताबिक बार-बार पार्टी विरोधी बयान देने, विशेषकर राकांपा नेत्री व महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर के खिलाफ बयान जारी करने के चलते रूपाली ठोंबरे को पार्टी प्रवक्ता पद से हटाया गया. वहीं भाजपा पर लगातार निशाना साधने की वजह से विधायक अमोल मिटकरी का पार्टी प्रवक्ता पद चला गया.
विशेष उल्लेखनीय है कि महिला आयोग की अध्यक्षा रूपाली चाकणकर के खिलाफ रूपाली ठोंबरे पाटिल ने जमकर मोर्चा खोल रखा था. हालांकि उन्होंने शनिवार को ही पार्टी प्रमुख अजीत पवार से भेंट करते हुए उनके समक्ष अपना स्पष्टिकरण भी प्रस्तुत किया था. लेकिन इसके बावजूद अजीत पवार ने रूपाली ठोंबरे को पार्टी प्रवक्ता पद से हटा दिया. जिसके बाद खुद को पार्टी प्रवक्ता पद से हटाए जाने की जानकारी खुद रूपाली ठोंबरे ने ही अपनी फेसबुक पोस्ट के जरीए दी और इस बारे में जल्द ही पार्टी प्रमुख व डेप्युटी सीएम अजीत पवार से मुलाकात करने की बात भी कहीं गई.
* नए प्रवक्ताओं की सूची में इनका समावेश
अजीत पवार गुटवाली राकांपा द्बारा जारी की गई नए प्रवक्ताओं की सूची में अनिल पाटिल, रूपाली चाकणकर, ब्रीजमोहन श्रीवास्तव, चेतन तुपे, आनंद परांजपे, अविनाश आदित, सना मलीक, राजलक्ष्मी भोसले, सुरज चव्हाण, हेमलता पाटिल, प्रतीभा शिंदे, विकास पासलकर, राजीव साबरले, प्रशांत पवार, श्याम सनेर, सायली दलवी व शशिंकांत तरांगे के नामों का समावेश है. खास बात यह रही की इसमें से सुरज चव्हाण को कुछ समय पहले मारपीट के मामले में फंसने के चलते प्रवक्ता पद से हटा दिया गया था. जिन्हें अब दुबारा प्रदेश प्रवक्ता नियुक्ति किया गया हैं.

Back to top button