निरीक्षण करने पहुंचे विधायक और आयुक्त

गोपाल नगर अंडर पास प्रारंभ होने में विलंब

* रेल अधिकारी भी मौजूद
* सेंसर से ऑटोमैटिक होगी जल निकासी
अमरावती/ दि. 11- गोपाल नगर रेलवे समपार (क्रॉसिंग) की दिक्कत टालने के लिए करोडों खर्च कर बनाए गये अंडर पास का उपयोग और कुछ दिनों के लिए इंतजार करना पड सकता है. अभी वहां काफी काम बाकी है. विशेषकर अंडरपास में बारिश का पानी एकत्र न होने पाए इसके लिए ऑटोमैटिक सेंसर प्रणाली लगाई जा रही है. यह जानकारी आज दोपहर दी गई जब विधायक रवि राणा और मनपा आयुक्त- प्रशासक सौम्या शर्मा चांडक वहां अवलोकनार्थ पहुंचे.
दोनों ही विधायक और आयुक्त ने अंडर पास के निर्माणाधीन कार्य को देखा और पाया कि अभी भी वहां घुटनों तक पानी जमीन के नीचे बनाए गये मार्ग में जमा हैं. तब उन्हें ठेकेदार और अभियंताओं ने बताया कि जल निकासी की बराबर व्यवस्था वहां की जा रही है. उसके बाद ही पूर्ण निर्माण कंप्लीट होगा. उपरांत अंडर पास आमजनों के लिए खोला जायेगा. इस समय क्षेत्र के पूर्व नगर सेवक डॉ. राजेंद्र तायडे, सुनील काले, सुमति ढोके, सैकडों क्षेत्रवासी, शहर अभियंता रवीन्द्र पवार, उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, महारेल के अनेक अधिकारी व मनपा अधिकारी उपस्थित थे.
गोपाल नगर रेल क्रॉसिंग के कारण यहां से जानेवाले वाहन चालकों और आमजनों को बाधा आती थी. रेलवे क्रासिंग के उस पार एमआयडीसी होने से भी दिक्कत बढ जाती थी. वर्षो से यहां ओवरब्रिज या अंडर पास की डिमांड हो रही थी. पिछले वर्ष डिमांड मंजूर अंडर पास निर्माण शुरू किया गया. जो अब पूर्णता की ओर बताया जा रहा है. आज दोपहर विधायक राणा और निगमायुक्त वहां इंजीनियर्स को लेकर जायजा लेने पहुंचे तो सैकडों नागरिक भी उत्सुकतावश वहां आए थे. विधायक राणा ने तत्काल और चुस्त दुरूस्त कार्य करने के निर्देश दिए.

Back to top button