कल से विधायक कप कबड्डी स्पर्धा
अमरावती महानगर कबड्डी एसो. का आयोजन

अमरावती/ दि.3– एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया कबड्डी एसो. विदर्भ संघ, नागपुर से मान्यता प्राप्त अमरावती महानगर कबड्डी एसोसिएशन की ओर से 71 वीं राज्यस्तरीय वरिष्ठ गुट पुरूष व महिला विधायक कप कबड्डी स्पर्धा का 4 से 6 जुलाई के दौरान विभागीय क्रिडा संकुल मोर्शी रोड यहां आयोजन किया गया है. इस स्पर्धा में विदर्भ की सभी प्रमुख महिला व पुरूषों की टीम सहभाग लेगी तथा इस स्पर्धा से राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा के लिए विदर्भ की टीम का भी चयन किया जाएगा. इस स्पर्धा में विविध आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. इस स्पर्धा के लिए संपूर्ण राज्यभर से लगभग 600 से अधिक खिलाडी, पंच, प्रशिक्षक, मार्गदर्शक उपस्थित रहेंगे.
स्पर्धा का उद्घान शनिवार 5 जुलाई को श्याम 6 बजे विधायक रवि राणा के हस्ते होगा. इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक प्रताप अडसड, विधायक राजेश वानखडे, विधायक प्रवीण तायडे, अ.भा. कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव एउसी रेड्डी भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे. वहीं प्रमुख अतिथि के तौर पर पूर्व सांसद रामदास तडस, कबड्डी एसोसिएशन विदर्भ संघ के सचिव प्रदिपसिंह ठाकुर, क्रीडा उपसंचालक शेखर पाटील, जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव, भाजपा शिक्षक आघाडी के सहसंयोजक शेखर भोयर तथा पूर्व पार्षद वसंतराव साउरकर उपस्थित रहेंगे.
स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह 6 जुलाई की शाम 6 बजे होगा. जिसमें प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे, पूर्व सांसद नवनीत राणा, विधायक उमेश यावलकर, एउसी रेड्डी, पूर्व सांसद रामदास तडस, सचिव प्रदीपसिंह ठाकूर, पूर्व महापौर विलास इंगोले, एड. प्रशांत देशपांडे उपस्थित रहेंगे. स्पर्धा को सफल बनाने अमरावती महानगर कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक गुल्हाने, सचिव नितीन सराफ, कार्याध्यक्ष संदिप इंगोले, उपाध्यक्ष अतुल इंगोले, योगेश भोसले, कोषाध्यक्ष मिलींद पाटील, सहसचिव राजेश गाडे सहित कार्यकारिणी सदस्य मिलींद बांबल, शरद गडीकर गणेश वरूडकर, अतुल देशमुख, संदिप ठाकुर अथक प्रयास कर रहे है.





