शानदार रही विधायक कप विदर्भ राज्य कबड्डी स्पर्धा

पुरूष गुट में नागपुर व महिला गुट में बुलढाणा ने मारी बाजी

अमरावती/दि.8– विगत दो दिनोंं से विभागीय क्रीडा संकुल में अमरावती जिला कबड्डी एसोसिएशन द्बारा 71वीं विदर्भ राज्य अजिंक्य वरिष्ठ पुरूष व महिला कबड्डी स्पर्धा विधायक कप का आयोजन किया गया था. जिसका हाल ही में समापन किया गया.
पुरूष गुट में नागपुर की टीम ने भंडारा की टीम को एकतरफा परास्त करते हुए तथा महिला गुट में बुलढाणा की टीम ने वाशिम टीम को मात देते हुए 71 वें विधायक कप विदर्भ राज्य अजिंक्य पद हासिल किया. इस स्पर्धा का पुरस्कार वितरण राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, भाजपा जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख, पवन जाजोदिया, पूर्व महापौर विलास इंगोले, एड. विवेक बारलिंगे, विदर्भ कबड्डी एसोसिएशन के सचिव प्रदिपसिंह ठाकूर, सहसचिव अजय शिंगाडे, रेफरी बोर्ड अध्यक्ष संतिश तिखार, अमरावती जिला कबड्डी संगठन अध्यक्ष विवेक गुल्हाने, सचिव नितीन सराफ, पंकज लुंगिकर की प्रमुख उपस्थिति में हुआ.
इस अवसर पर सांसद डॉ. अनिल बोडे ने कहा कि कबड्डी अपनी मिट्टी का खेल है तथा खिलाडियों ने टीम भावना से अच्छे खेल का प्रदर्शन करना चाहिए. खेलों में सरकार बडे अवसर उपलब्ध करवा रही है. उसका भी खिलाडियों ने लाभ उठाना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन संदिप इंगोले ने किया तथा आभार सचिन सराफ ने माना.
पुरूष गुट में हुए अंतिम मुकाबले में नागपुर ने भंडारा टीम को 41-18 अंक से मात दी. भंडारा टीम की ओर से सूरज शेंडे, मनीष कुमरे व देवानंद धुर्वे ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उसी प्रकार पकड करके इंटरवल तक काफी प्रयास किया. किंतु इंटरवल तक भी 29-10 इस प्रकार 19 अंकों के बढत बनाकर नागपुर की टीम आगे रही थी. नागपुर के मनीष राउत, लोकेश पाल व अक्षय राउत ने उत्कृष्ट चढाई करके पुन: टीम को अंक दिलवाए, नागपुर टीम ने भंडारा पर 41-18 इस प्रकार एकतरफा मात करते हुए अजिंक्य पद अपने नाम करवाया.
महिला गुट में बुलढाणा की टीम ने वाशिम टीम को 28-18 अंक से पराजित किया. विजयी बुलढाणा टीम की ओर से अक्षता धारणकर, विद्या व सुनंदा ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रर्शन करते हुए अपनी टीम को जित दिलवाई. इस स्पर्धा में पुरूष गुट से बेस्ट रेडर के रूप में मनीष राउत (नागपुर), बेस्ट कैचर के रूप में सुरज शेंडे (भंडारा) तथा उत्कृष्ट खिलाडी के रूप में संकेेत शेंडे (वर्धा) को सम्मानित किया गया.
उसी प्रकार महिला गुट में उत्कृष्ट पकड का सम्मान सुनंदा पवार (वाशिम), उत्कृष्ट चढाई का सम्मान कोमल जाधव (वाशिम) तथा उत्कृष्ट खिलाडी का सम्मान अक्षता धामणकर (बुलढाणा) ने हासिल किया. सभी विजयी टीमों को अतिथियों के हस्ते ट्रॉफी व नगद पुरस्कार प्रदान किए गए. वहीं उत्कृष्ट खिलाडियों को स्व. कृष्णराव बारलिंगे, स्व. हीराबाई तुलसीराम गुल्हाने व स्व. संजय वाकोडे की स्मृति प्रित्यर्थ पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया.

Back to top button