विधायक खोडके ने राजकमल चौक पर की विदर्भ के राजा की महाआरती
शोध प्रतिष्ठान के अध्यक्ष यश खोडके भी रहे उपस्थित

अमरावती/दि.12 – गत रोज खापर्डे बगीचा परिसर स्थित न्यू आझाद गणेशोत्सव मंडल में स्थापित विदर्भ के राजा की भव्य-दिव्य विसर्जन यात्रा निकालते हुए राजकमल चौक पर शानदार तरीके से महाआरती की गई. इस अवसर पर स्थानीय विधायक सुलभा खोडके तथा उनके सुपूत्र व शोध प्रतिष्ठान के अध्यक्ष यश खोडके ने भी उपस्थित रहकर विदर्भ के राजा की पूरे श्रद्धाभाव के साथ पूजा-अर्चना की. इस समय विधायक सुलभा खोडके व यश खोडके का न्यू आझाद गणेशोत्सव 2025 के अध्यक्ष व दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल तथा न्यू आझाद गणेशोत्सव मंडल के मुख्य संरक्षक दिनेश बूब द्वारा स्वागत किया गया.





