विधायक मोहिते पाटिल ने सिर झुकाकर सुनी बात
प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने कहा विषय अनुशासन समिति के पास

सोलापुर/ दि. 29 – बीजेपी उम्मीदवारों के विरूध्द काम करने के आरोप में पार्टी के ही एमएलसी रणजित सिंह मोहिते पाटिल के विरूध्द शिकायतें के बारे में आज मीडिया ने यहां प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के सामने सवाल दागे तो बावनकुले ने स्पष्ट कह दिया कि यह मामला पार्टी के अनुशासन समिति को भेजा गया है. वहीं निर्णय लेगी. इस समय मोहिते पाटिल भी उपस्थित थे. वे सिर झुकाकर सब सुन रहे थे.
बीजेपी के पूर्व विधायक राम सातपुते और अन्य ने रणजीत सिंह पर म्हाडा लोकसभा और मालशिरस विधानसभा चुनाव के समय पार्टी विरोधी काम का आरोप किया था. उनकी शिकायत पर रणजीत सिंह को बीजेपी ने नोटिस भी जारी की थी. राजस्व मंत्री बावनकुले आज सोलापुर दौरे पर आए तो उन पर कार्यकर्ताओं ने भी इसी विषय पर सवाल पूछे और बात की. बावनकुले ने कह दिया कि रणजीत सिंह पर अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है.





