तितरे परिवार के लिए देवदुत बने विधायक प्रताप अडसड

7 लाख का ऑपरेशन करवाया नि:शुल्क

धामणगांव रेलवे/दि. 29  – क्षेत्र के कर्तव्यदक्ष विधायक प्रताप अडसड तितरे परिवार के लिए देवदुत बने उन्होंने तितरे परिवार के अशोक तितरे का दोनो बॉल का 7 लाख रूपए का ऑपरेशन नि: शुल्क करवाया
अशोक तितरे के दोनो बॉल खराब हो चुके थे. उनसे चलना फिरना भी नही हो रहा था. पुरा जीवन विकलांक होकर काटने की नौबत 35 वर्षीय अशोक तितरे पर आई थी. सभी उपचार करने के बाद भी स्थिती में सुधार नही आया.वे विधायक प्रताप अडसड के पास पहुंचे प्रताप अडसड ने उनके दोनो बॉल का ऑपरेशन करवाकर मानवता का संदेश दिया. जिसमें उनकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है.
गौरतलब है की अशोक तितरे के घर की आर्थिक स्थिती कमजोर थी. पेैसे नही होने के कारण उसका उपचार नही हो रहा था. और वे घर के कर्ता पुरूष रहने से उनके परिवार पर भुखमरी की नौबत आ गई थी. जब इस बात की सूचना विधायक प्रताप अडसड को मिली वे तुरत तितरे के घर पहुंचे व तत्काल मुंबई अस्पताल में फोन कर ऑपरेशन की व्यवस्था करवाई. मुंबई के अस्पताल में अशोक तितरे का ऑपरेशन सफल हुआ. जिसमे तितरे परिवार व ग्रामवासियों ने विधायक अडसड का अभार व्याक्त किया .

Back to top button