विधायक प्रवीण तायडे फिनले मिल कामगारों की समस्याओं हल करने अग्रसर

7 जुलाई को वस्त्रोद्योग मंत्री के साथ होगी बैठक

परतवाड़ा/दि.5-फिनले मिल कामगारों के चिमनी आंदोलन के ब ा द कामगारों को लेखी तौर पर आश्वासन द े कर जल्द ही बकाया वेतन देने की बात कहीं गई थी परंतु अब इस बात को एक माह बित गया अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये. इसके चलते अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रविणभाऊ तायडे तथा अमरावती जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की उपस्थिती में अचलपूर की फिनले मिल की समस्याओं और कामगारों और कर्मचारियों की गंभीर समस्याओं को लेकर गिरणी कामगार संघ की रखी गई मांगों के आधार पर आने वाले दि. 7 जुलाई को दिल्ली में  बैठक का आयोजन किया गया है. कामगारों की मांगों और बकाया वेतन को लेकर विधायक प्रवीण तायडे काफी गंभीर है. कामगारों के आंदोंलन के समय विधायक प्रवीण तायडे की मध्यस्था के चलते कामगारों को लेखी तौर पर आश्वासन देकर जल्द ही वेतन दिया जायेगा ऐसा कहा गया था परंतु अब तक वेतन नहीं मिला. इसके चलते पालकमंत्री चंद्रशेखरजी बावनकुळे साहेब व विधायक प्रवीण तायडे इनकी दिल्ली में गिरिराज सिंह मंत्री वस्त्रोद्योग मंत्रालय, भारत सरकार इनके साथ आने वाले 7 जुलाई को दोपहर 3 बजे वस्त्रोउद्योग मंत्री कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया है. इस बैठक में मिल बंद होने के कारण कामगारों का बकाया वेतन और मजदुरी नहीं मिल रही जिसका विपरीत परिणाम उनकी उपजिवाका पर हो रहा है, मिल के आधुनिक प्लांट व तांत्रिक यंत्रसामग्री उपलब्ध है जिसके कारण यह बात तो स्पष्ट है कि, उत्पादन फिर से शुरु करना संभव है और व्यवहारीक फिर प्रशासन ध्यान क्यों नहीं दे रहा, कामगारों और कर्मचारियों के सामाजिक सुरक्षा के लिए भविष्य की स्थिरता के लिए अभी तक कोई भी ठोस कदम कोई निती और पुनर्वन योजना नहीं लाई गई. जिसके कारण इस प्रदेश में असंतोष और सामाजिक अस्थिरता की संभावना बढ गई है. यह बात तो स्पष्ट है कि, मिल यदि दोबारा शुरु होती है तो स्थानीय समुदाय को केवल आर्थिक मजबूती ही नहीं बल्की सामाजिक शांतता व रोजगार की स्थिरता भी बनी रहेगी. विधायक प्रवीण तायडे फिनले मिल के कामगारों को न्याय दिलाने हेतु पुरी तरह से कटिबद्ध है. अब सभी की निगाहे इस बैठक की ओर लगीहै.

Back to top button