दिव्यांग शर्मा बंधु को विधायक राणा ने दिया अधिकार का घर
अपने खर्च से निर्माण कर दिया ‘स्वाभिमान निवास’

* आज सुनील राणा ने सौंपी इन गरीब भाईयों को मकान की चाबी
अमरावती /दि.19- बडनेरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रवि राणा हमेशा गरीबों की सहायता के लिए तत्पर रहते है. उन्होंने ‘स्वाभिमान’ संकल्पना का परिचय देते हुए बेघर रहकर इधर-उधर भटककर भिक्षा मांगककर अपना पेट भरने वाले शर्मा बंधुओं को बडनेरा जुनी बस्ती पांच बंगला परिसर में मकान का निर्माण कर लिया. बडे भाई दिव्यांग की सेवा कर रहे उसके छोटे भाई की उपस्थिति में इन शर्मा बंधुओं को युवा स्वाभिमान पार्टी के मार्गदर्शक सुनील राणा ने उनके अधिकार के मकान की चाबी सौंपी. इस अवसर पर वातावरण काफी भावनिक हो गया था. उपस्थितों की आंखें भर आयी थी.
जानकारी के मुताबिक बडनेरा शहर के जुनी बस्ती पांचबंगला में रहने वाले शर्मा बंधु पिछले काफी वर्षों से दयनीय अवस्था में अपना जीवन बीता रहे है. बडनेरा में अनेक बार इन दोनों भाईयों को देखा जाता है. एक भाई दिव्यांग है और दूसरा भाई उसे तीन पहिया रिक्शा में सहारा देकर घुमाता रहता है. इन शर्मा बंधुओं के आगे-पीछे कोई नहीं है. उन्हें रहने के लिए मकान भी नहीं है. ग्रीष्मकाल, मानसून और ठंड के दिनों में वे खुले में ही अपना जीवन बीता रहे थे. उनकी इस परिस्थिति को देखते हुए बडनेरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रवि राणा के निकटतम रहने वाले अजय जयस्वाल ने शर्मा बंधुओं को सहायता करने का निर्णय लिया और रवि राणा को इस बाबत जानकारी दी. साथ ही उन्होंने इन गरीब बंधुओं को अधिकार का निवास दिलवाने का अनुरोध किया. तब विधायक रवि राणा ने तत्काल हमेशा की तरह सहायता का हाथ बढाते हुए अपने खर्च से इन शर्मा बंधुओं को उनके अधिकार का मकान बनाकर देने का निर्णय लिया. इसके मुताबिक अजय जयस्वाल लगातार प्रयास करते रहे और शर्मा बंधुओं को उनके अधिकार का ‘स्वाभिमान निवास’ मिला. आज उन्हें युवा स्वाभिमान पार्टी के मार्गदर्शक सुनील राणा के हाथों चाबी सौंपी गई. इस अवसर पर शर्मा बंधुओं के चेहरे पर खुशी दिखाई दी और उपस्थितों की आंखें इस भावनिक क्षण पर भर आयी थी.





