विधायक राणा पहुंचे आनंदराव अडसूल के घर

अमरावती– बडनेरा के विधायक रवि राणा ने गुरूवार को अपने राजनैतिक बैरी रहे पूर्व सांसद और शिवसेना के वरिष्ठ नेता आनंदराव अडसूल के कांदीवली ईस्ट मुंबई कल्पतरू गार्डन स्थित निवास पर पहुंचे.गणपति के दर्शन कर राणा और अडसूल के बीच विविध विषयों पर चर्चा भी हुई. पूर्व विधायक अभिजीत अडसूल इस समय पत्नी संग उपस्थित थे.





