शीत सत्र में विधायक राणा उठायेंगे कई मुद्दे

आनलाइन ध्यानाकर्षण प्रस्ताव कर दिए पेश

* अमरावती डिविजन के विकास के अनेक प्रश्न
अमरावती/ दि. 5 – आगामी सोमवार 8 दिसंबर से शुरू हो रहे विधान मंडल के नागपुर शीत सत्र हेतु बडनेरा के चार बार के विधायक रवि राणा ने कई मुद्दो और योजनाओं के विषय ध्यानाकर्षण प्रस्तावों के जरिए उपस्थित करने का निर्णय किया है. इसके लिए विधायक राणा ने विधान मंडल की ओर से दी गई ऑनलाइन सेवा का उपयोग करते हुए अपने ध्यानाकर्षण प्रस्तुत किए है. कई लोकाभिमुख विषय के बारे में अधिनियम 105 अंतर्गत प्रस्ताव उनके द्बारा रखे गये हैं.
विधायक राणा ने अमरावती और नाशिक के विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल को स्वतंत्र निविदा अधिकार देने, भातकुली में नई फसल मंडी स्थापित करने, भातकुली में ही कोर्ट की इमारत की स्थापना, अमरावती गोपाल नगर अंडर पास में फुटपाथ बनाने और मुख्यमंत्री के हस्ते उसके लोकार्पण का विषय रखा है. उसी प्रकार भातकुली और अंजनगांव बारी में 100- 100 छात्र क्षमता के छात्रावास की स्थापना की मांग भी विधानसभा में रखी है.
विधायक राणा ने गृह विभाग से अमरावती में दो नये पुलिस स्टेशन की स्थापना का विषय भी सदन में उपस्थित करने के लिए नोटिस दी है. उसी प्रकार निम्न पेढी परियोजना पीडितों के पुनर्वास, किसानों को स्थायी आमदनी और सुरक्षा हेतु आवश्यक स्वीकृति, परिवहन कर्मचारियों के गंभीर रोगों के उपचार संबंधी निर्णय, कोली महादेव समाज को जाति प्रमाणपत्र की प्रलंबित कार्यवाही, भातकुली में संयुक्त आदिवासी प्रशासकीय भवन, लघु एमआयडीसी स्थापना, राजकमल चौक ओवर ब्रिज की मरम्मत , डॉ. बाबासाहब आंबेडकर इमारत हेतु निजी जगह खरीदना, महापालिका के नये कार्यालय भवन निर्माण के लिए फंड मंजूर करना, खेती और सहायता एवं पुनर्वास तथा किसानों की मांगों पर प्रश्न उपस्थित किए जाने की जानकारी सचिव उमेश ढोणे ने दी है.

Back to top button