सचिन भेंडे और सुमती ढोके की जीत के जश्न में हर्षित विधायक रवि राणा, सुनील राणा

अमरावती– युवा स्वाभिमान नेता, विधायक रवि राणा के शंकर नगर स्थित गंगासावित्री निवास पर मनपा चुनाव में विजेता साईनगर प्र्रभाग के सचिन भेंडे और सूतगिरणी प्रभाग की सुमति ढोके के निर्वाचित होने पर खुशी व्यक्त करते रवि राणा, सुनील राणा और युवा स्वाभिमानी.