विधायक रवि राणा हुए कोर्ट में पेश
छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा प्रकरण

* किसान हित में आंदोलन करने का युक्तिवाद
अमरावती/ दि. 22- कुछ वर्ष पूर्व राजापेठ फ्लाइओवर पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित करने और किसानों की समस्याओं के हल हेतु शासन पर दबाव डालने किए गये आंदोलन संदर्भ में विधायक रवि राणा आज दोपहर यहां अदालत में पेश हुए. उनकी तरफ से एड. दीप मिश्रा, एड. प्रशांत देशपांडे, एड. गुलसुंदरे और एड. रोहिणी तोंडरे ने पैरवी कर विधायक राणा का पक्ष न्यायालय के सम्मुख रखा.
वकीलों ने कोर्ट में कहा कि विधायक राणा ने लोकशाही मार्ग से अपने समर्थकों के संग आंदोलन शांतिपूर्वक किया. किसानों की समस्याएं और छत्रपति शिवाजी महाराज के विषय में जनता की भावना को ध्यान में रखते हुए उन पर की गई पुलिस कार्रवाई को उन्होंने अन्यायकारक बताया. कोर्ट में विधायक राणा के साथ उनके अनेक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे. आज की सुनवाई पश्चात न्यायालय ने अगली तारीख तय की है. इस मामले में कोर्ट के निर्णय पर निगाहे टिकी है.
आंदोलनकारी संजय हिंगासपुरे, मुकुंद बोबडे, विनोद येवतीकर, कमलकिशोर मालानी, संदीप गुल्हाने, सूरज मिश्रा, राहुल काले, अजय मोरया, साक्षी उमक, प्रीति देशपांडे, मीरा कोलटके, महेश मुलचंदानी, नीलेश भेंडे, राज मिश्रा, विनोद जायलवाल, अनूप अग्रवाल, अश्विन उके, कुशल बोबडे, शुभम उंबरकर, गौतम हिरे, अनिकेत देशमुख आदि उपस्थित थे.





