विधायक रवि राणा विविध दुर्गोत्सव में मंडलों को दी भेंट

सभी के जीवन में सुखसमृद्धि की प्रार्थना की

अमरावती/दि.20– नवरात्रि उत्सव निमित्त विधायक रवि राणा ने बडनेरा जुनी बस्ती, नई बस्ती के विविध दुर्गोत्सव मंडलों को भेंट देकर मातारानी के दर्शन किए. तथा मां दुर्गादेवी की मनोभाव से पूजा की. किसान, खेतिहर मजदूर, उद्योजक, व्यापारी, युवक-युवति पर देवी की कृपा बनी रहें और सभी के जीवन में सुख समृद्धि आए, यह प्रार्थना विधायक रवि राणा ने देवी माता के चरणों में की. इस समय विविध मंडलों के कार्यकर्ता व भक्तगण बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button