विधायक संजय खोडके बने महाराष्ट्र प्रदेश राकापा महासचिव

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने की घोषणा

* शुक्रवार को होगा शहर आगमन
अमरावती/दि.15 – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने मंगलवार को मुंबई में विधान परिषद सदस्य संजय खोडके की नियुक्ति राकापा महाराष्ट्र प्रदेश संगठन महाससचिव पद पर की हैें. पार्टी में चल रहे नए घटनाक्रम और संगठन को मजबुत करने के प्रयासो के चलते यह एक महत्वपूर्ण फैसला माना जा रहा हैं. पिछले कुछ महिनो से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से जांरी राष्ट्रवादी चिंतन शिविर और राष्ट्रवादी परिवार मिलन जैेस उपक्रमो के माध्यम से पार्टी में संवाद और जमीनीस्तर पर संपर्क बढाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
अब संगठन महासचिव जैसा नया पद निर्माण करते हुए संगठन में आर रही अडचनो को दूर कर संवाद और अधिक प्रभावी बनाने की लिए संजय खोडके को संगठन महासचिव पद पर नियुक्त किया गया हैें. मंगलवार को मुंबई में हुई महत्वपूर्ण बैठक में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने यह घोषणा की इस बैठक में आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओ के चुनाव पर भी चर्चा की गई. इसके साथ ही प्रत्येक बुथ स्तर पर संगठन को मजबुंत बनाना, विधायक और जिलाध्यक्षो के बीच संवाद सुगम बनाने के लिए सभी स्तरो पर चुनावी योजनाओे को कार्यन्वीत रूप से लागू करने के लिए महत्व पर बल दिया गया हैं.
बैठक के दौरान अपनी जिम्मेदारी को मूलरूप से प्रत्येक कार्यकर्ताओं ने बनाए रखने के निर्देश अजीत पवार ने दिए. विधायक संजय खोडके के लिए यह नया पद निर्माण करते हुए उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने अमरावती संभाग के अलावा अब संपूर्ण राज्य की कमान संजय खोडके को सौंप दी है. विशेष सुत्रो द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल संजय खोडके मुंबई में हैं वे गुरूवार या शुक्रवार को अमरावती पहुंचेंगे उनकी संगठन महासचिव पद पर नियुक्ति होने से उनके समर्थक, चाहने वालो, मित्र परिवार, और कार्यकर्ताओं मे खुशी की लहर देखी जा रही हैं.

*आगामी चुनाव में विधायक संजय खोडके पर रहेगी बडी जिम्मेदारी
मुंबई में हुई बैठक में स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव पर भी विस्तृत चर्चा की गई. जिसमें संभाग में महायुवति में शामिल भाजपा और शिवसेना शिंदे गुट के साथ गठबंधन करना यां नहीं इसका फैसला स्थनीय पदाधिकारी के अलावा संजय खोडके पर सौप दिया गया हैं. संजय खोडके के निर्देशानुसार ही संभाग व शहर तथा जिले में आगामी चुनाव में गठबंधन का फैसला लिया जाएंगा.

 

Back to top button