विधायक सुलभा खोडके ने मांगी 603.56 करोड की निधि

डीपीसी की बैठक में शहर के विकास से संबंधित कई मुद्दे उठाए

* अकेले अमरावती मनपा के लिए ही मांगे 100 करोड रुपए
* डफरीन अस्पताल में प्रतिक्षालय बनाने तथा सुपर स्पेशालिटी में दुरुस्ती की जताई जरुरत
* सरकारी तंत्रनिकेतन व सरकारी अभियांत्रिकी महा. में दुरुस्ती हेतु मांगा पैसा
* विभागीय क्रीडा संकुल के विकास व तपोवन के जलशुद्धीकरण की सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया
अमरावती /दि.29- राज्य के राजस्व मंत्री एवं जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की अध्यक्षता के तहत आज हुई जिला नियोजन समिति की बैठक में अमरावती की विधायक सुलभा खोडके ने अमरावती शहर में विविध विकास कामों को करने हेतु 603.56 करोड रुपयों की निधि उपलब्ध कराए जाने की मांग रखी. साथ ही अमरावती शहर के विकास हेतु डीपीसी के जरिए जल्द से जल्द निधि मिलने की जरुरत भी प्रतिपादित की.
आज जिलाधीश कार्यालय परिसर स्थित नियोजन भवन में हुई जिला नियोजन समिति की बैठक में विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि, जिला नियोजन अंतर्गत इससे पहले अमरावती महानगर पालिका को मात्र 12 करोड की निधि मिला करती थी. जिसे विगत तीन वर्षों से लगातार मांग करने के बाद 35 करोड किया गया. वहीं वर्ष 2024-25 में मनपा के लिए डीपीसी से 50 करोड रुपयों का प्रावधान हुआ और वर्ष 2025-26 हेतु 62 करोड रुपयों का प्रावधान किया गया है. परंतु शहर की जनसंख्या लगभग 10 लाख के आसपास जा पहुंची है. ऐसे में शहर के बढते विस्तार को ध्यान में रखते हुए अब अमरावती शहर में मूलभूत सुविधाओं के लिए डीपीसी के जरिए 100 करोड रुपयों के निधि का प्रारुप मंजूर किया जाए.
इसके साथ ही विधायक सुलभा खोडके ने क्रीडा व महावितरण शीर्ष अंतर्गत डीपीसी से नियोजित 10 फीसद अनुदान उपलब्ध कराए जाने की मांग करते हुए कहा कि, वर्ष 2025-26 के मंजूर बजट अनुसार यह 10 फीसद अनुदान जिले के सभी विधायकों को विकास कामों हेतु उपलब्ध कराया गया है, परंतु अमरावती विधानसभा क्षेत्र हेतु अब भी यह अनुदान मिलना बाकी है. इसके अलावा विधायक सुलभा खोडके ने सुपर स्पेशालिटी अस्पताल सहित सरकारी तंत्रनिकेतन व सरकारी अभियांत्रिकी महाविद्यालय में देखभाल व दुरुस्ती हेतु स्वतंत्र हेड निर्माण करते हुए निधि उपलब्ध कराए जाने की मांग की. ताकि तीनों स्थानों पर देखभाल व दुरुस्ती के काम सुचारु हो सके. इसी तरह विभागीय क्रीडा संकुल के मेंटेनन्स हेतु नए हेड का निर्माण कर 5 करोड रुपयों का प्रावधान किए जाने की मांग भी विधायक सुलभा खोडके द्वारा उठाई गई.
इसके अलावा विधायक सुलभा खोडके ने तपोवन स्थित जलशुद्धीकरण केंद्र की सुरक्षा हेतु आरसीसी रिटेनिंग वॉल्व का निर्माण करने के लिए 2.61 करोड रुपयों की निधि मांगी और क्रीडांगण विकास अनुदान में वृद्धि करने की मांग करते हुए टॉवर लाइन के नीचे उद्यान विकसित किए जाने की जरुरत भी प्रतिपादित की.

Back to top button