विधायक सुलभा खोडके ने विठुराया से की विश्वमांगल्य की प्रार्थना

विविध विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर में दर्शन सहित लिया कृपाशीर्वाद

* ताल-मृदंग की गूंज और हरिनाम जाप से भक्तिमय हुई अंबानगरी
अमरावती/दि.7-पंढरपुर के वारी की परंपरा केवल एक धार्मिक विधि न होकर महाराष्ट्र के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जीवन का सांस है. यह वारी यानी भक्ति, समर्पण और सामूहिक चेतना का सुंदर प्रवास है. वारी की परंपरा रहने वाले महाराष्ट्र में आषाढी एकादशी का काफी महत्व है. लाखों भक्तगण और वारकरी वारी में शामिल होते है. एक आध्यात्मिक सामाजिक एकता का उत्तम उदाहरण है. भगवान विठ्ठल लोकदेव है, यह बात विधायक सुलभा खोडके ने कही. उन्होंने श्री विठ्ठल रुख्मिणी मंदिर, सदिच्छा कॉलनी, विनायक नगर में विठुराया के दर्शन कर विश्वमांगल्य की प्रार्थना की. आषाढी एकादशी के पावन अवसर पर विधायक सुलभा खोडके शहर के विविध विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिरों को भेंट कर विठुराया के दर्शन कर कृपाशीर्वाद लिया. इस अवसर पर विठ्ठल रुख्मिणी मंदिर की ओर से विधायक सुलभा खोडके का सत्कार किया गया. सदिच्छा कॉलनी, विनायक नगर के साथ-साथ विधायक सुलभा खोडके ने यशोदा नगर स्थित आसरा माता विठ्ठल मंदिर में भगवान पांडुरंग के दर्शन का लाभ लिया. इस अवसर पर आसरा माता विठ्ठल मंदिर की ओर से भी विधायक सुलभा ताई का सत्कार किया गया. ताल-मृदंग की गूंज और हरिनाम के जयघोष से संपूर्ण परिसर गूंजायमान हो गया. आषाढी एकादशी के पर्व पर भक्तों को फलाहार का वितरण किया गया. इस समय शासकीय तंत्रनिकेतन, गाडगे नगर समीप आषाढी एकादशी उत्सव समिति की ओर से आयोजित आषाढी एकादशी कार्यक्रम अवसर पर विधायक सुलभा खोडके ने भेंट देकर भगवान विठ्ठल के दर्शन कर पूजन किया. इस समय विधायक संजय खोडके, सदाशिवराव चिंचे, वामनराव खरबडे, विजयराव भुयार, ओंकारराव बोबडे, विश्वासराव बोबडे, सुधाकरराव मोडक, प्रमोद महल्ले, संजय भोगे, योगेश सवई, अविनाश मार्डीकर, छोटू पाटिल, मंगेश मनोहरे, दीपक इंगोले, उत्तमराव राउत, प्रवीण आकोडे सहित श्री विठ्ठल रुक्मिणी मंदिर, सदिच्छा कॉलनी, विनायक नगर तथा आसरा माता विठ्ठल मंदिर, यशोदानगर के भक्त गण बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button