विधायक तायडे ने की घायल जवान की मदद
तत्काल उपचार सुविधा उपलब्ध कराई

अमरावती/दि.25 – शहर में विकास कार्यो की गति प्रदान करने वाले विधायक प्रवीण तायडे का जरूरतमंदों को समय पर मदद पहुंचना उनका मूल स्वभाव हैं. इसी के चलतेें हाल ही में एक सडक हादसे में गंभीर रूप से घायल एसआरपीएफ जवान को विधायक प्रवीण तायडे ने तत्काल मदद करते हुए उपचार हेतु काफी सहायता की. उनके इस कार्य की सभी नेक भूरि-भूरि प्रशंसा की हैं.जानकारी के अनुसार नागपुर में शिवणगांव मार्ग पर हाल ही में एक मोटर साइकिल अचानक स्लिप हो जाने से दुर्घटना हुई. इस हादसे में एसआरपीएफ में कार्यरत एक कर्मचारी घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही विधायक प्रवीण तायडे ने त्वरित सहायता उपलब्ध कराई. उनकी तत्परता और संवेदनशीलता के पर कारण घायल को समय पर उपचार मिल सका.बता दें कि, संबंधित कर्मचारी अपने किसी कार्य से जा रहा था. मार्ग पर अचानक संतुलन बिगडने के कारण मोटरसाइकिल फिसल के गई और वह सडक पर गिर पडा. दुर्घटना में उसे गंभीर चोंटें आई. आसपास मौजूद नागरिकों ने तत्काल सहायता पहुंचाई और घायल को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौेके पर पहुंची और जांच आरंभ की.





