कल सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल

सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के गेट पर होगा आंदोलन

अमरावती /दि.19 – सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर पिछले दिनों से हडताल पर है. जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड रहा है. अस्पताल में स्वास्थ सेवा लडखडा गई है. हृदयरोग सहित कैंसर अन्य ऑपरेशन भी ठप है. जिससे मरीज परेशान है. फिर भी सरकार इस विषय को गंभीरता से नहीं ले रही है, जिसके चलते असंतोष पनप रहा है. ऐसे में महायुति सरकार के खिलाफ कल 20 सितंबर को सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के गेट पर आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी कांग्रेस शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत ने दी है.
अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारियों का बकाया वेतन जल्द से जल्द अदा करे. अस्पताल में सभी ऑपरेशन व उपचार शुरु किए जाए, शहर में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए, सरकार भ्रष्टाचार को रोककर गरीबों को प्राथमिकता दे, जनता के हित में यह आंदोलन किया जा रहा है. यहां मरीजों की स्थिति दयनीय है. अस्पताल में डॉक्टरों की हडताल के चलते सभी ऑपरेशन बंद है, मरीजों की जान खतरे में है, ऐसे में कांग्रेस ने डॉक्टरों की मांगों को लेकर कल आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है.

Back to top button