विधायक वानखडे व सरनाईक जापान दौरे पर

अमरावती/दि.14 – राज्य विधान मंडल के 21 विधायकों व प्रतिनिधि मंडल इस समय जापान के अध्ययन दौरे पर है. इस सर्वदलिय प्रतिनिधि मंडल में दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस विधायक बलवंत वानखडे तथा संभाग के शिक्षकभी शामिल है. इन दोनो विधायकों ने जापान पहुंचने के बाद वहां के कुछ ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों को भेंट दी.





