विधायक यशोमति ठाकुर पहुंची कलेक्ट्रेट
जिलाधीश संग विभिन्न विषयों पर की चर्चा

अमरावती/दि.6 – तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की विधायक यशोमति ठाकुर ने आज जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर जिलाधीश पवनीत कौर से मुलाकात की. साथ ही जिलाधीश कार्यालय के सभागार में बुलाई गई बैठक के तहत पेढी प्रकल्प पुनर्वसन व ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए जाने वाले पगदंडी रास्तों से संबंधित विषयों पर जिलाधीश सहित संबंधित महकमों के अधिकारियों से चर्चा की तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए. इस समय तिवसा क्षेत्र के उपविभागीय अधिकारी व तहसीलदार उपस्थित थे.





