मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे 24 को अमरावती में

अमरावती/दि. 22– महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे महाराष्ट्र दौरे पर है. 21 अगस्त को दोपहर 1.30 बजे गोंदिया शासकीय विश्राम गृह में निरीक्षक तथा अधिकारियों की बैठक ली गई. शाम को 6 बजे भंडारा शासकीय विश्रामगृह में बैठक लेने के बाद गुरुवार 22 अगस्त को सुबह 11 बजे वें गढचिरोली शासकीय विश्रामगृह में निरीक्षक व अधिकारियों की बैठक लेंगे. दोपहर 2.30 बजे इसी तरह की बैठक चंद्रपुर और शुक्रवार 23 अगस्त को यवतमाल में पहुंचकर वें अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे. शाम 6 बजे वर्धा और शनिवार 24 अगस्त को सुबह 10 बजे नागपुर के रविभवन के सरकारी विश्रामगृह में पत्रकार परिषद होगी और 11 बजे निरीक्षक व अधिकारियों के साथ बैठक होगी.
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे 24 अगस्त की शाम अमरावती पहुचेंगे और अपरान्ह 5 बजे शासकीय विश्रामगृह में निरीक्षक व अधिकारियों की बैठक लेंगे. इसी तरह 25 अगस्त को दोपहर 12 बजे वाशिम और 26 अगस्त को दोपहर 1 बजे बुलढाणा जिले के शेगांव के शासकीय विश्रामगृह में बैठक लेने के बाद रात 8.30 बजे शेगांव से विदर्भ एक्सप्रेस से मुंबई के लिए रवाना होंगे.





