मनसे नेता नांदगांवकर होंगे सहभागी
बच्चू कडू की सातबारा कोरा यात्रा

अमरावती/ दि. 9- प्रहार जनशक्ति पक्ष के अध्यक्ष और पूर्व राज्य मंत्री बच्चू कडू के सातबारा कोरा यात्रा में कल 10 जुलाई को दोपहर 2 बजे मनसे नेता और पूर्व विधायक बाला नांदगांवकर भी जुडेंगे. प्रहार प्रवक्ता जीतू दुधाने ने बताया कि नांदगांवकर दारवा तहसील के लाखखींड में कडू की पदयात्रा में सहभागी होंगे. स्पष्ट है कि कडू के आंदोलन को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने अपना सक्रीय समर्थन दे दिया है.





