मो इक़बाल बने एमआईएम के उपाध्यक्ष

महा सचिव शहज़ाद खान, कार्यकारी अध्यक्ष अब्दुल हमीद, सचिव नासिर पहलवान,सदस्य मौलीवी इकराम की नियुक्ति

अमरावती/ दि. 26- एमआईएम की नई नियुक्तियों के बाद शहर में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. मो इक़बाल मो फारूक को एमआईएम का उपाध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा शहर अध्यक्ष हाजी इरफ़ान ने की. इस के साथ महा सचिव शहज़ाद खान. कार्यकारी अध्यक्ष अब्दुल हमीद, सचिव नासिर पेलवान,सदस्य मौलीवी इकराम की नियुक्ति भी कोर कमेटी मी की गई है. यह नियुक्ति जमील कॉलोनी स्थित नेशनल मॉल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में की गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में एमआईएम के कार्यकर्ता मौजूद थे.
*नियुक्ति के बाद का संबोधन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हाजी इरफ़ान ने कहा कि एमआईएम आगामी महानगर चुनाव में अपनी पूरी ताकत के साथ उतरेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने और पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया.
* चुनावी रणनीति
एमआईएम की चुनावी रणनीति के बारे में बात करते हुए हाजी इरफ़ान ने कहा कि पार्टी शहर के प्रमुख मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगी और लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि एमआईएम का उद्देश्य शहर के विकास में योगदान देना और लोगों की सेवा करना है.
*कार्यकर्ताओं का उत्साह
कार्यक्रम में मौजूद एमआईएम कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया. उन्होंने नए उपाध्यक्षों के साथ मिलकर आगामी चुनाव में जीत हासिल करने का संकल्प लिया. इस दौरान जमील कॉलोनी में एमआईएम के झंडे और बैनर देखे गए, जो पार्टी के बढ़ते प्रभाव को दर्शाते हैं.
एमआईएम की इन नियुक्तियों और चुनावी तैयारियों से शहर की राजनीतिक तस्वीर में एक नया मोड़ आने की संभावना है. देखना दिलचस्प होगा कि एमआईएम आगामी महानगर चुनाव में कितना प्रभाव छोड़ पाती है.

Back to top button