मोबाईल और बैग लिफ्टिंग करनेवाले 6 घंटे में दबोचे गए

आरोपियों ने 4 घटनाओं की दी कबूली

* फ्रेजरपुरा पुलिस की कार्रवाई
अमरावती / दि.7– सडक से जानेवाली महिला और पुरूषों के हाथ का मोबाइल और बैग झपटनेवाले दो बदमाशों को फ्रेजरपुरा पुलिस ने 6 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. इन आरोपियों ने चार घटनाओं की कबुली दी है. आरोपियों के नाम आकाश भिकू भोयर (31) और कुलदीप राजेंद्र करिहार (31) है.
जानकारी के मुताबिक आदर्श नगर निवासी एक 30 वर्षीय महिला सुबह 10.15 बजे के दौरान बेटे को शाला से लाने जोग स्टेडियम के पास से पैदल जा रही थी. उस समय उसके हाथ में ओपो कंपनी का मोबाइल था. विपरीत दिशा से सफेद रंग की दुपहिया पर दो युवक वहां पहुंचे और उन्होंने महिला के हाथ से मोबाइल झपटकर पलायन कर लिया. नश्चात दोनों बदमाश कांग्रेस नगर मार्ग से पुराना बायपास पर पहुंचे. उस समय उन्होंने एक युवक के हाथ से नाश्ता और तीन हजार रुपए छिनकर पलायन कर लिया. फ्रेजरपुरा थाने में दोनों घटनाओं की शिकायत दर्ज होने के बाद डिबी स्क्वॉड के प्रमुख योगेश श्रीवास के दल ने तत्काल दोनों घटनास्थल और परिसर का जायजा किया. तब दोनों संदिग्ध युवक दिखाई देते ही उन्होंने महिला से पुछताछ की तब बताए गए वर्ण का युवक दुपहिया पर पिछे बैठा रहने की जानकारी महिला ने दी. इस आधार पर पुलिस के दल ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने चार घटना की कबुली दी है. पुलिस ने महिला का मोबाइल, नकद राशि सहित कुल 64 हजार 700 रुपए का माल जब्त किया है. यह कार्रवाई उपनिरीक्षक राहूल महाजन, एएसआई योगेश श्रीवास, जवान हरिश चौधरी, शशिकांत गवई, सुरज यादव, जयेश परिवाले, रोशन वर्‍हाडे, निखिल माहुरे ने की.

Back to top button