परीक्षार्थी के अंतरवस्त्र में मिला मोबाइल
खामला के जुपीटर विद्यालय की घटना

* कक्षा 10 वीं का था गणित का पर्चा
नागपुर/ दि. 6- महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 वीं की परीक्षा दौरान नया मामला उजागर हुआ. खामला की जुपीटर स्कूल में एक विद्यार्थी ने अंतरवस्त्रों में मोबाइल फोन छिपाकर लाया था. उडनदस्ते ने जांच की तो यह प्रकरण उजागर हुआ. गणित के पर्चे दौरान नकल के तीन मामले पकडे गये.
बुधवार को गणित का पर्चा होने से बोर्ड के उडनदस्तों ने अनेक परीक्षा केन्द्रों को भेंट दी. राजस्व विभाग के ऐसे ही दस्ते ने सावरकर नगर की शाला में जांच की. तब छात्र के अंडर गारमेंट्स में मोबाइल हैंडसेड मिला. उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि पर्चा होने के बाद उसके अभिभावक उसे लेेने आने वाले थे. अत: उसने अध्यापकों को बगैर बताए मोबाइल फोन भीतरी वस्त्रों में छिपा लिया था. अधिकारियों ने हैंडसेट की जांच की. उसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला.





