डेंटल कॉलेज के सामने मोबाईल स्नैचिंग

अमरावती/दि.12- स्थानीय डेंटल कॉलेज मार्ग से पैदल जा रहे एक 35 वर्षीय युवक का मोबाइल झपट लिया गया. यह घटना रचनासृष्टि सोसायटी के सामने घटित हुई. इस प्रकरण में फ्रेजरपुरा पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक आशीष चोपडे नामक युवक रचनासृष्टि सोसायटी के सामने से मोबाइल पर बातचीत करता हुआ पैदल जा रहा था. उसी समय दुपहिया पर सवार तीन युवक उसके पास पहुंचे. इन तीन युवकों में से एक ने आशीष के पास का 7 हजार रुपए मूल्य का मोबाईल झपट लिया और वहा से पलायन कर गए. फ्रेजरपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.





