किसानो के लिए आधुनिक कृषि तकनीक मार्गदर्शन सम्मेलन

व्यापारी, अडतिया एसो. व कृषि उपज मंडी का आयोजन

दर्यापुर /दि.17 – स्थानीय कृषि भवन में व्यापारी, अडतिया एसोसिएशन व कृषि उपज मंडी के संयुक्त तत्वाधान में किसानो के लिए आधुनिक कृषि तकनीेक मार्गदर्शन संम्मेलन का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि उपज मंडी के सभापति सुनील गावंडे ने की संम्मेलन में प्रमुख मार्गदर्शक विश्वजीत उर्फ बापू साहेब बावले (कोऑर्डिनेटर कृषि विज्ञान केंद्र वाराणसी), डॉ प्रफुल्ल लहाने, (प्राध्यापक व संशोधन प्रमुख, महाव्यवस्थानक गुणी संशोधन महाबिज अकोला), ने मार्गदर्शन किया.
किसानो को जैविक खाद व जैविक किटकनाशक के इस्तेंमाल पर उसका फसलो के उत्पादन पर होने वाले परिणाम को लेकर डॉ. लहाने ने संविस्तार जानकारी दी. कार्यक्रम में किसान नेता विजयराव विल्हेकर, आडतिया व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधाकराव टोपले, किशोर गणोरकर सहित सैंकडो किसान, व्यापरी आडतियां बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने कृषि उपज मंडी के सभापती, उपसभापती, संचालक मंडल व सभी सदस्यो ने प्रयास किए. कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित किसानो ने मार्गदर्शन को लेकर समाधान व्यक्त करते हुए कहां की इस तरह के ज्ञानवर्धक कार्यक्रमो का आयोजन होना चाहिए.

 

Back to top button