मोदी और नीतिश के जादू से बिहार जीतेंगे
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का विश्वास

* पहुंचे है प्रचार सभाओं और रोड शो के लिए
मुंबई/ दि.17 – मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नितिश कुमार के लोगों पर बने हुए विश्वास के आधार पर बिहार में पुन: एनडीए की विजय होने का दावा किया है. मुख्यमंत्री फडणवीस बिहार मेंं बीजेपी की प्रचार सभाओं और रोड शो के लिए पहुंचे है.
उन्होंने बिहार में कई प्रचार सभाओं को संबोधित किया. हजारों लोग उन्हें सुनने के लिए पहुंचे. फडणवीस ने बिहार के विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि यह महा ठगबंधन है. जो जनता को लूटने आतुर है. यह आपस में मित्रदलों को भी फंसाते हैं. उपर से एक दिखाई दे रहे हैं. किंतु भीतर से एक नहीं होेने का दावा मुख्यमंत्री फडणवीस ने किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष को केवल सत्ता की लालसा है. जबकि एनडीए ने बिहार को विकास की पटरी पर ला खडा किया है.
फडणवीस ने कहा कि वे बेगुसराय भी जाकर आए. वहां प्रत्येक क्षेत्र में केवल एनडीए की चर्चा हो रही है. संपूर्ण बिहार में एनडीए की जोरदार लहर होने का दावा कर उन्होंने कहा कि बिहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नितिश कुमार के साथ है. भाजपा प्रत्याशी कुंंदन कुमार के लिए पीएम फडणवीस ने रोड शो किया. उसी प्रकार पटना साहिब में पार्टी प्रत्याशी रत्नेश कुशवाह की नामांकन आशीर्वाद रैली में उन्होंने सहभाग लिया. पटना एयरपोर्ट पर उनकी उडीसा के सीएम मोहन चरण मांझी से भेंट हुई.





