कर्जमाफी के लिए मोदी दें देवाभाऊ को ‘आदेश’

सांसद बलवंत वानखडे ने लोकसभा में उठाया मुद्दा

अमरावती /दि.30- संसद के जारी पावस सत्र दौरान आज लोकसभा के कामकाज में हिस्सा लेते हुए अमरावती निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस सांसद बलवंत वानखडे ने महाराष्ट्र में लगातार बढ रहे किसान आत्महत्याओं के मामलों का मुद्दे बडे प्रभावी तरीके से उठाया. इस समय सांसद वानखडे ने कहा कि, फसलों लगातार होती बर्बादी तथा सिर पर चढते कर्ज के बोझ की वजह से किसानों द्वारा आत्मघाती कदम उठाए जा रहे है. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार द्वारा किसानों को कर्जमाफी दिए जाने के बारे में गंभीरतापूर्वक विचार किया जाना चाहिए और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को तुरंत ही जरुरी आदेश व निर्देश देने चाहिए.
आज लोकसभा की कार्रवाई के दौरान किसान कर्जमाफी का मुद्दा उठाते हुए सांसद बलवंत वानखडे ने कहा कि, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा सहित महायुति ने अपनी सरकार बनने पर किसानों को कर्जमाफी देने का आश्वासन दिया था. जिस पर भरोसा करते हुए किसानों ने महायुति के पक्ष में मतदान किया. लेकिन महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने के बाद अब तक कर्जमाफी को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है. इस समय सांसद बलवंत वानखडे ने कटाक्ष करनेवाले अंदाज में यह भी कहा कि, किसान कर्जमाफी के मुद्दे को लेकर खुद पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की सरकार और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ‘देवाभाऊ’ को जरुरी निर्देश देने चाहिए. क्योंकि महाराष्ट्र की सरकार ने पीएम मोदी के कहे बिना पत्ता भी नहीं हिलता और ‘देवाभाऊ’ केवल पीएम मोदी की बात ही सुनते है.

Back to top button