मोहम्मद शकील अहमद मो. गयास को पीएचडी की उपाधि
संत गाडगे बाबा अमरावती विवि से नई उपलब्धि

अमरावती/दि.7 – शिक्षा जगत के लिए गर्व का क्षण तब आया जब संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय ने मोहम्मद शकील अहमद मोहम्मद गयास को सामाजिक कार्य विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की. यह उपाधि उन्हें फैकल्टी ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी स्टडीज के अंतर्गत उनके सफल शोध कार्य के आधार पर दी गई है. मोहम्मद शकील अहमद की यह उपलब्धि न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में सराहनीय है, बल्कि समाज को दिशा देने वाला कदम भी मानी जा रही है.
उनके शोध का विषय रोल ऑफ चाइल्ड केयर इंसटिटूशन इन केयर एण्ड प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन अन्डर द जूवनाइल जस्टिस सिस्टम अन एम्पिरिकल स्टडी विद स्पेशल रेफ्रन्स टो अमरावती डिविजन है. यह विषय वर्तमान समय में अत्यंत प्रासंगिक माना जाता है. उन्होंने बाल देखभाल संस्थानों की भूमिका, किशोर न्याय प्रणाली के अंतर्गत बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण की वास्तविक स्थिति पर गहन अध्ययन किया. लंबे समय तक किए गए फील्ड वर्क, डेटा संग्रह और वैज्ञानिक पद्धति से की गई जांच ने उनके शोध को और प्रभावशाली बना दिया. अपने शोध कार्य के दौरान मोहम्मद शकील अहमद को डॉ. गोवर्धन महला का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. उनके निर्देशन और प्रेरणा ने शोध को सही दिशा प्रदान की.
मोहम्मद शकील अहमद का मानना है कि उनका शोध न केवल अकादमिक जगत के लिए महत्वपूर्ण होगा बल्कि यह समाज में बच्चों के अधिकारों और उनके संरक्षण से जुड़ी नीतियों के लिए भी मार्गदर्शक सिद्ध हो सकता है. अपनी सफलता पर उन्होंने कहा यह उपाधि मेरे लिए केवल एक डिग्री नहीं, बल्कि जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है. यह मेरे माता-पिता की दुआओं, परिवार और दोस्तों के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि आज मैं इस मुकाम पर पहुँचा हूँ. भविष्य में मैं समाज के वंचित वर्गों और जरूरतमंद बच्चों के लिए कार्य करता रहूँगा. स्थानीय स्तर पर भी उनकी उपलब्धि का स्वागत गर्मजोशी से किया गया. उनके क्षेत्र के लोगों ने इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी बताया. डॉ. मोहम्मद शकील अहमद को शुभकामनाएं देने के लिए मोहम्मद गयास, मोहम्मद मुजीब, मोबीन अहमद साजीद, मोहम्मद अकील आफताब, सय्यद सकिब अली, इकबाल खान, काजी अजीजूद्दीन, डॉ. शाकिर अली, मोहम्मद दनिश, मुजाहिद हुसैन, मोहम्मद रियाज, शमशेर खान पठान, वसीम तलह, डॉ. मतीन खान, डॉ. जुनैद मिनहाज, अहमद नदीम, सय्यद राहील, अबरार खान, जीशान फराज, मोहम्मद शयान, डॉ. वाजीद शेख, डॉ. मोहम्मद साजिद, एड. मोहम्मद जुबेर सामी, सैयद मकसूद अली, नाजिम पटेल, नाजिम कुरेशी, अहमद नजीब, काजी अदनान, काजी अनस, वाजीद खान उपस्थित थे.





