मोहम्मद समीद ने किया अमरावती का नाम रौशन

विधायक खोडके दंपत्ति के हाथों हुआ सत्कार

अमरावती /दि.4 – स्थानीय टीचर कॉलोनी जमील कॉलोनी के रहने वाले मोहम्मद साबिर (रिटायर्ड पोलिस -एएसआई) के पोते मोहम्मद समीद मोहम्मद साजिद ने नीट मेडीकल परीक्षा 2025 मे ऑल इन्डिया रैंक -एआईआर 1514 प्राप्त कर एक बडी कामयाबी हासिल की और उनका एडमिशन एम्स हैदराबाद मेडिकल कॉलेज मे एम.बी.बी.एस. में हुआ है.
मोहम्मद समीद के पिता, मोहम्मद साजिद अंजुमन हायस्कूल सदर नागपुर मे एक शिक्षक है. मो.समीद की सफलता पर विधायक सुलभा खोडके एवं विधायक संजय खोडके साहेब ने उसका सत्कार किया और मुबारकबाद पेश की. इसी तरह सभी रिश्तेदारो और दोस्तों व शहेर के अहम शख्सियतों ने भी मुबारकबाद पेश की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इस मौके पर, अफसर बेग, डॉ. सोहेल बारी, मोहम्मद सलीम, डॉ. अबरार, मुफ्ती जिया खान, मौलवी जावेद, मोहम्मद शाहिद, रेहान उज जमा, जुनेद पुलिस, अकील पुलिस, रइस खान, नदीम मुल्ला, वजाहत गाजी, सोहेल परवेज, शेख मकदुम, जावेद सर, शाहिद सर, अहमद सर, डॉ. जुबेर मौजूद थे.

Back to top button