मोहोड ने थामा युवा स्वाभिमान पार्टी का दामन
विधायक राणा का निर्भीक और जनहित को प्राथमिकता देनेवाला नेतृत्व- मोहोड

अमरावती/दि.22 – समाजसेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय रहते हुए जनसामान्य के बीच अपनी लगन पहचान बनाने वाले नाजुकराव मोहोड ने युवा स्वाभिमान पार्टी में सार्वजनिक रूप से प्रवेश किया. उन्होंने यह निर्णय विधायक रवि राणा के नेतृत्व, उनके स्पष्ट विचारों और पार्टी की जनहितैषी भूमिका पर विश्वास रखते हुए लिया ऐसा इस अवसर पर बताया गया.
यह प्रवेश कार्यक्रम युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्याध्यक्ष तथा नगरसेवक सचिन ओंकारराव भेंडे की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस दौरान पार्टी की विचारधारा जनसंघर्ष की नीति और आम नागरिकों के मुद्दों को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई. मोहोड ने कहा कि विधायक रवि राणा का निर्भीक और जनहित को प्राथमिकता देनेवाला नेतृत्व मुझे हमेशा प्रेरित करता रहा हैं. युवा स्वाभिमान पार्टी केवल राजनीतिक दल नहीं, बल्कि आम जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष करनेवाला मंच हैं. इन्हीं विचारों से प्रेरित होकर मैने पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया हैं.
इस अवसर पर नगरसेवक सचिन भेंडे ने नाजुकराव मोहोड का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि सामाजिक क्षेत्र में उनका अनुभव और जनता के बीच उनकी स्वीकार्यता पार्टी को संगठनात्मक रूप से और अधिक मजबूत करेगी, उनके प्रवेश से पार्टी की जनआधार वाली राजनीति को कई उर्जा मिलेगी, ऐसा विश्वास उन्होंने व्यक्त किया. इस कार्यक्रम में नितीन वानखडे, देवा शेंडे, नरेश अतकरे, प्रशांत कावरे, प्रकाश अनासाने, श्याम कथे, दीपक काले सहित पार्टी के पदाधिकारी , कार्यकर्ता एवं समर्थक बडी संख्या में उपस्थित थे.
नाजुकराव मोहोड के पार्टी में प्रवेश से युवा स्वाभिमान पार्टी की समाजिक और राजनीतिक गतिविधियों को नया बल मिला हैैं तथा आगामी समय में जनहित के मुद्दों पर संघर्ष और अधिक तीव्र होगा, ऐसा मत इस अवसर पर व्यक्त किया गया.





